पीड़ितो का बाढ़ में जो भी नुक्सान हुआ उसे सर्वे कराकर ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की कोशिश करूंगा विधायक

कोंचजालौन  नदीगाँव विकास खण्ड क्षेत्र के दर्जनों परिवारों को क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन ने राशन सामग्री से भरे बड़े बड़े पैकिट बांटे इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित दूसरे गाँव हीरापुरा में भी 80 परिवारों को विधायक ने राशन सामग्री का वितरण किया राहत कैंप में एकत्रित किये गये बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को विधायक द्वारा जो राशन सामग्री किट बांटी गयी उसमें आटा चावल खीलें दाल सरसों का तेल बिस्किट आलू मोमबत्ती माचिस तिरपाल पानी की केन आदि जरूरत का सामान शामिल था विधायक ने बाढ़ पीड़ितों  को आश्वासन कहा कि दैवीय आपदा की इस घड़ी में  हम सभी लोगो के साथ खड़े है आप लोगो को घवराने की जरूरत नहीं है जब तक पानी पूरी तरह कम नहीं हो जाता जब तक आप लोगो के बीच ऐसा ही खड़ा रहूंगा शासन के निर्देश पर प्रशासन की पूरी तरह से मदद करने के लिए तत्पर खड़े है वहीं दूसरी ओर विधायक ने नदीगाँव विकास खंड क्षेत्र के ही ग्राम परावर नावली लहूदी आदि गांवों में जलभराव से खेतों में नष्ट हुईं फसलों का स्थलीय जायजा लिया। विधायक ने पीड़ित किसानों को मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया और मौके से ही एसडीएम से फोन पर बात कर नष्ट फसलों का सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को मदद दिलाये जाने की बात कही और आश्वासन दिया एसडीएम ने की जो भी ज्यादा ज्यादा मदद हो सके वह कराऊंगा
जालौन से बलराम सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *