कोंच जालौन कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सामी में कैलिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य ने पी0एस0सी0 बल के साथ गांव सामी में बारावफात जुलूस के मद्दे नज़र रखते हुए फ्लैग मार्च किया गया और गांव के लोगों को हिदायत दी गई के कोई भी व्यक्ति अराजकता ना फैलाए जिससे कोई समस्या का सामना करना पड़े यदि कोई गांव में अराजकता फैलाता है तो उनके खिलाप कड़ी कार्यवाही की जायेगी इस मौके पर 37 बटालियन कानपुर प्लाटू कमांडु शम्भू नाथ जगदीश सिंह सिपाही कैलिया सचिन ग्राम प्रधान आनन्द पचौरी शाहिद नासिर कासिम आशिक दिलदार पत्रकार हरिओम सामी आदि लोग मौजूद रहे
जालौन से बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट