एसडीएम ज्योति सिंह सीओ अर्चना सिंह ने जुलूस की कमेटी के साथ पहुंच कर जुलूस को रवाना कराया तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के बैनर तले जुलूस ए मोहम्मदी नगर के मुख्य मार्ग से निकाला गया जुलूस के सदर काजी बशीरुद्दीन का जगह-जगह पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया जुलूस ए मोहम्मदी पर जगह-जगह फूल बरसाए गए इस मौके पर पूर्व सभासद अनिल पटेरिया राघवेंद्र तिवारी अखिलेश बबेले सिद्धार्थ दीबौलिया कांग्रेस नेता प्रभु दयाल गौतम राजीव दीक्षित सरिता पत्रकार अशफाक उल्ला खान आनंद अग्रवाल आदि लोग रहे जुलूस को बधाई देने पहुंचे सुरक्षा व्यवस्था की कमान कोतवाल अरुण कुमार राय क्राइम कोतवाल नरेंद्र कुमार एसआई अभिलाष मिश्रा एस आई विपिन कुमार एस मनीष तिवारी ने संभाली सिपाही हितेश सिपाही शैलेंद्र आदि लोग मौजूद रहे
जालौन से बलराम सोनी सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट