राहत और बचाव कार्य में आगे आये विधायक व स्थानीय अधिकारियों से की अपील
कोंच जालौन सलैया में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने सलैया बुजुर्ग पहुंचे जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक डॉ0 दुर्गेश कुमार और एडीएम संजय सिंह ने स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देश दिए गुरुवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे गांव सलैया पहुंचे डीएम एसपी और एडीएम ने वहां पहले से मौजूद विधायक मूलचंद्र निरंजन एसडीएम ज्योति सिंह सीओ अर्चना सिंह तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता राहत और बचाव कार्य को लेकर तैयारी में लगे हुए थे जब डीएम ने आकर गांव का निरीक्षण कर बाढ़ के पानी को देखा साथ ही उन्होंने पहूज नदी पर बने पुल पर जाकर पानी की स्थिति देखी डीएम ने गांव में बाढ़ के पानी से घिरे सभी ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें पंचायत घर और स्कूल में ठहराए जाने खाने पीने की व्यवस्था किये जाने गोवंशों को भी पानी से सुरक्षित बाहर निकालकर उनके लिए चारा भूसा का प्रबंध किए जाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए गांव में दो एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को मौजूद रहने की भी हिदायत दी उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि गांव की पल पल की जानकारी रखें और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाये पत्रकारों को डीएम ने बताया राजघाट और माताटीला बांध से पानी का जलस्तर बढ़ने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है लेकिन प्रशासन हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। अगले तीन से चार घंटे में लखनऊ से एनडी आरएफ की टीम आ जायेगी और नाव भी लगभग 8 बजे तक आ जायेगी जिन लोगों के कच्चे घर गिरे हैं उनकी सूची बनाई जा रही है, ऐसे लोगों को तत्काल ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी एसपी ने कहा कि पहूज नदी पुल पर जो सड़क कटी है आवागमन रोकने के लिए पुलिस बल को लगाया गया है। गांव में भी पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में लगाई गई है इस मौके पर कैलिया थाना प्रभारी राजीव कुमार वैश्य दरोगा जीतेंद्र कुमार दरोगा सुमित पाण्डे सिपाही सचिन सिपाही प्रबल प्रताप आदि लोग उपस्थित
जालौन से बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट