कोंच जालौन कोंच ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस झांसी कमिश्नर विमल कुमार दुबे व डी0आई0जी0 कलानिधि नैथानी ने फरियादियो की समस्याओ को गंभीरता से सुना समाधान दिवस में कुल 42 समस्याएं आई जिनमे 15 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया कमिश्नर डी0आई0 जी0 ने सभी अधिकारियों को कड़क निर्देश दिए गए जल्द से जल्द समस्यायो समाधान किया जाए कमिश्नर विमल कुमार दुबे व डी0आई0जी0 कलानिधि नैथानी के शक्ति के कारण विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा और एस0डी0एम0 ज्योति सिंह सीओ अर्चना सिंह ने भी शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया इस मौके पर मंडलायुक्त विमल कुमार दुवे, डीआईजी कलानिधि नैथानी डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह कुशवहा एसडीएम ज्योति सिंह सीओ अर्चना सिंह, कोतवाल अरुण कुमार राय ईओ पवन किशोर मौर्या बीडीओ कोंच मानुलाल यादव बीडीओ नदीगांव अरुण कुमार, एसडीओ विद्युत अनुरूद्ध कुमार, आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, एसओ नदीगांव दिव्य प्रकाश तिवारी, एसओ एट विमलेश कुमार, एसओ कैलिया राजीव कुमार वैस, एसएसआई अभिनाष मिश्रा सुरई चौकी इंचार्ज विपिन द्विवेदी सिपाही हितेश कुमार और क्षेत्र के कई प्रधान व बीडीसी मौजूद रहे

जालौन से बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की खास रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *