कोंच जालौन कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में एक बुर्जुग का देहान्त हो जाने पर गांव के लोग बुर्जुग को लेकर मोक्षधाम पहुंचे तो पता चला की अभी तक कार्य ही चल रहा है लेकिन जलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जबकि बरसात के मौसम में सबको पता है की मोक्षधाम बना होना चाहिए जबकि ग्रामीणों ने बताया कि काम आठ माह से चल रहा है इसके बाद भी काम पूरा नहीं हुआ दुःखी परिजनों ने टीन शेट की व्यवस्था करनी पड़ी इसके बाद उन्होंने अंतिम संस्कार किया ब्लाक कोंच क्षेत्र के अंतर्गत 7 हजार का आबादी बाला गांव पहाड़गांव में मोक्षधाम बनने में जनवरी से लगा काम में अभी तक अंतिम संस्कार करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पाये प्रधान पानी के मौसम में दाह-संस्कार करना गंभीर समस्या बनी हुई है बुधवार को गांव में एक बुजुर्ग मंसोले अहिरवार की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी बारिश के कारण दाह-संस्कार करना मुश्किल पड़ रहा था परेशान परिजनों ने टीनशेट डालकर दाह-संस्कार किया गांव में और पहले भी रामगुलाम झां का टीनशैड डालकर ही किया गया था दाह संस्कार इस दौरान मोक्षधाम को लेकर गांव बालों ने जल्दी से जल्दी बनाने की मांग की है मांग करने वालों में परशुराम रविशंकर वीरेन्द्र भगत नीतू शर्मा रविकान्त ध्रुव नारायण मिथलेश राजपूत मोहित झां आदि लोग शामिल रहे
जालौन से बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट