पॉइंटो पर जाकर देखी ड्यूटी
कोंच जालौन एस0पी0 ने बुधबार की रात को कोतवाली का निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की वहीं बैरक व परिषर में घूमकर निरीक्षण किया और व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा कोंच कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने कोतवाली के अभिलेख देखे तो कार्यालय बंदी गृह का निरीक्षण किया। साफ सफाई की व्यवस्थाएं देख वह शांत नजर आये उन्होंने कबाड़ पड़े वाहनों को देखा तथा वहां रखे होने का कारण भी पूछा उन्होंने आदेश दिये कि वाहनों का नियमानुसार कार्यवाही कर उनके दर्ज मुकदमों का जल्द समाधान करें। पुलिस अधीक्षक ने कंप्यूटर कक्ष, बैरक और आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाये तथा बर्डर व पॉइंटो पर ड्यूटी कर रहे आरक्षी मौजूद मिले तथा उनसे पुछतांछ की इस मौके पर सीओ अर्चना सिंह कोतवाल अरुण कुमार राय एस एस आई अभिलाष मिश्रा उपनिरीक्षक अवनीश पटेल विपिन कुमार द्विवेदी भीष्म कुमार मनीष कुमार तिवारी अनुराग राजन सहित पूरा पुलिस बल मौजूद रहा
बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट