मुस्लिम सामुदायिक के सभी सभ्रांत लोगों के साथ बैठक हुहिन्दूईं
कोंच जालौन कैलिया थाना मै क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह की अध्यक्षता में राजीव कुमार वैश्य की देख रेख मै गणपति बप्पा ब्राजमान एवं ईद ए-मिलाद-उन-नबी को लेकर कैलिया क्षेत्र के सभ्रांत लोगो के साथ बैठक की गई और सभी से सीओ ने कहा त्यौहार सभी लोग शांति सौहार्द तरीके से मनाए और शांति व्यवस्था बनाए रखे जिससे कोई उपद्रव न हों सके राजीव कुमार ने कहा जो लोग गणपति बप्पा की मूर्ती सजाते है बो सभी लोगो से अनुरोध है की मूर्ती विसर्जन के समय ध्यान दे की मूर्ती विसर्जन के समय कोई समस्या पैदा उत्पन्न न हों जिससे कोई घटना ना घटे इस मौके पर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य दरोगा दिनेश कुमार दरोगा सुमित पाण्डे दरोगा अश्वनी तिवारी पिंटू गुर्जर संदीप द्विवेदी आनन्द शर्मा कल्लू सोनी रहीस खान जुनेद भाई आदि मौजूद रहे
बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट