कोंच(जालौन) आज सोमवार को जिले के एस0पी0डा0 दुर्गेश कुमार ने  कोंच सर्किल के थाना कैलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया ए0स0पी0 डा0 दुर्गेश कुमार ने सबसे पहले थाना परिसर को देखा और साफ सफाई किये जाने के निर्देश दिये उन्होंने फिर थाने के कार्यालय को देखा और कार्यालय पर कार्य कर रहे मुंशी से कुछ बात चीत की फिर वह थाने के सी0 सी0 टी0 एन0 एस0 ऑफिस को देखा और कुछ सवाल जबाब किये एसपी ने आई जी आर एस रजिस्टर और शिकायतों के बारे मे जानकारी ली थाने मे बने महिला हेल्प डेस्क को देखा और महिला कांस्टेबिल से कुछ जानकारी ली एसपी डा0 दुर्गेश कुमार ने थाने मे रखे अभिलेख भी गहनता से देखे और प्रविष्टियों की जांच कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और उन्होंने कहा की विवेचनाओ को समय सीमा के अंदर विवेचक निपटाये और आने वाले पीड़ित लोगो की मदद कर न्याय दिलाये इस अवसर कोंच की सर्किल ऑफिसर अर्चना सिंह एसपी ने कैलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैस से कहा की चोरी की घटना का जल्दी खुलासा हो जाए एसपी के पी एआरओ संजीव कुमार कटियार दरोगा राजकुमार दरोगा दिनेश कुमार सिंह महिला सिपाही शीटू यादव चालक मनोज कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे

सोनू कुशवाहा भारत समाचार टुडे जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *