कोंच(जालौन) स्वर्गीय रामगोपाल शिवहरे ठेकेदार जी बरोदा कलां की प्रथम पुण्यतिथि पर दरिंद्र नारायण सेवा आश्रम में गरीबों को भोजन खिलाकर फल वितरण किये नगर की जानी-मानी सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति जो गरीबों को प्रतिदिन भोजन कराने में 16 वर्षों से सतत प्रयासरत है आज पुण्यतिथि मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर समिति सदस्य प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह केएल यादव बाबूजी केशव बवेले हाजी मोहम्मद अहमद एवं कम उम्र से अपनी निरंतर सेवा दे रहे समिति के सदस्य राजीव अग्रवाल उपस्थित रहे इस अवसर पर अनुज शिवहरे बरोदा ने कहा भोले बाबा सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें उन्होंने कहा की गरीब लोगो को खाना खिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है इस मौके पर उनके पुत्र प्रदीप शिवहरे ने कहा मानव सेवा ही ईश्वर सेवा होती है इस मौके पर बलराम सोनी बरोदा सराफत श्याम जी पटेल जय पटेल अमन आदि लोग उपस्थित रहे है गरीब लोगो खाना खाकर खुश हो गये
बलराम सोनी सोनू कुशवाहा भारत समाचार टुडे जालौन