कोंच जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ0 दुर्गेश कुमार के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह के देख रेख में कैलिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य ने पूरे पुलिस बल के साथ कैलिया गांव के कस्बे में पैदल गस्त किया वहीं अराजवतत्व लोग मौके से भागते नज़र आये राजीव कुमार वैश्य ने कहा गांव में किसी ने भी माहौल खराब किया तो उन लोगो के खिलाप कानूनी कार्यवाही की जायेगी और बाहान चैकिंग भी किये इस मौके पर दरोगा दिनेश कुमार सिपाही प्रबल प्रताप सिंह सचिन कमलेश आदि मौजूद रहे