कैलिया जालौन मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में हुई जोरदार भिड़ंत मौके पर पहुंचे कैलिया एसओ राजीव बैश
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 14 जून अपनी बहन को मायके पीपरी कला से लेने गए थे दोनो भाई विकास और दिव्यांशु पुत्र महाराज सिंह चौधरी ग्राम कुदैया बहन को किसी रिश्तेदारों के साथ भेज दिया था शाम को 7 बजे अपने गांव ग्राम कुदैया लौट रहे थे दोनो भाई विकास और दिव्यांशु बाइक पर सवार पीपरी और कुदईया मार्ग के पास पहुँचे तभी सामने से तेजगति से आ रहे सुराज ट्रेक्टर ने लापरवाही से मोटरसाइकिल मे जोरदार टक्कर मार दी जिससे विकास गम्भीररूप से घायल हो गया पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को थाने में पहुंचा दिया है थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव बैश का कहना है कि जांच की जा रही है जो भी तहरीर आयेगी उसी के आधार पर कार्यवाही की जायेगी
बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की खास रिपोर्ट