जालौन एट थाना पुलिस और एफएसटी की संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग मे एक वाहन से 15 लाख रुपये बरामद किये लोक सभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई आचार संहिता के चलते चुनाव में किसी भी मतदाता को लोभ ना देना या धन गिफ्ट या नशे का सामान देकर कोई मतदाता को किसी प्रकार का लोभ देकर किसी व्यक्ति से कोई कोशिश ना करे इसी को लेकर जिले मे थाना और एफएसटी की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को चेकिंग अभियान एट थाना और एफएसटी टीम संयुक्त रुप से चला रही थी तभी चेकिंग के दौरान पिंडारी रोड पर एक कार संदिग्ध रूप से आती दिखाई दी चेकिंग टीम ने नेक्सों कार नंबर यूपी 93 बीएफ 1438 मे सवार बंटी उर्फ शैलेंद्र पुत्र संतलाल निवासी मोहल्ला पटेल नगर कस्बा व कोतवाली कोच जनपद जालौन के पास से 15 लाख रूपये बरामद हुए चेकिंग टीम द्वारा पूछताछ किए जाने पर वह कैश के संबंध में कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके अब इस प्रकरण मे आवश्यक प्रारंभिक विधिक कार्रवाई की जा रही है