जालौन उरई सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन के द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार सन्त निरंकारी मिशन की उरई शाखा द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज उरई के प्रशासनिक भवन के पास स्थित 200 मी . x 60 मी . क्षेत्रफल वाले पार्क में विभिन्न प्रकार के 226 पौधें ओनेनेस्स वन प्रॉजेक्ट के तहत लगाये गये । , राजकीय मेडिकल कालेज के वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी मेन्टीनेन्स डाँ०जितेन्द्र मिश्रा जी , व मेडिकल कालेज के प्रोफेसर डॉ० चरक सांगवांग, मुखी श्री राजीव महेन्द्रू जी ,शिक्षक श्री त्रिभुवन नाथ जी, शिक्षिका बहन शीतल जी, ज्ञान प्रचारक श्री कमल चन्द्र जी, अनेकों प्रचारक डाँ० सी०पी० सिंह जी, श्री सरमन लाल जी, ब्रह्म स्वरूप जी, श्री जगत सिंह चौहान , श्रीमहेश निरंजन जी, श्री राजवीर जी, श्री सन्तराम लोना जीविनोद कुमार जी एवं सेवादल के 40 जवान एवं 35 बहनों ने तथा संगत के अनेकों भाई बहनों ने वृक्षारोपण किया ।
बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा विनोद कुमार की खास रिपोर्ट