कोंच जालौन सड़क निर्माण के पहले माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने विधि विधान के साथ एवं हवन पूजन किया गया भूमि पूजन पक्की सड़क न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था ग्राम बोहरा से पाडोरी जिसकी दूरी 2.500 किमी0 हैमूलचंद्र निरंजन के प्रयास से रविवार को इसी रास्ते पर रोड बनाने का कार्य शुरू किया गया इस रोड की लागत एक करोड़ 94 लाख से निमार्ण शुरु हुआ इस मौके पर विधायक मूलचन्द्र निरंजन चौ0 दिनेश पटेल बोहरा मण्डल अध्यक्ष सर्वेश पटेल उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद प्रधान बरोदा प्रधान कूड़ा प्रधान घमूरी विकास पटेल धनौरा आशतोष पटेल भईया जी बोहरा सोनू पटेल बोहरा भंजन पटेल बोहरा रामविहारी बोहरा हरपाल सिंह बरोदा अमर सिंह पटेल इमलोरी विजय सिंह सिसोदिया बरोदा परम सुख दिवाकर जीतेंद्र सिंह अर्पित खरे आदि लोग उपस्थित रहे