बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट
कैलिया थाना क्षेत्र में लापता युवक का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है सूचना पर पहुंची कैलिया पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम 8 बजे से उसका नम्बर बन्द आ रहा था घर बालो ने बताया की वह गुरुवार शाम से गायब था और उसका फोन बन्द आ रहा था। इस वजह से परिवार के लोग परेशान थे और उन्होंने शुक्रवार को करीब 9.50 पर थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है कैलिया क्षेत्र के ग्राम फुलैला मुन्नीलाल का बेटा आदित्य कुमार (25) अपने ताऊ तुलसीराम के साथ एट थाना क्षेत्र के भुआ गांव में रहता था। उसकी शादी हो चुकी थी और दो बच्चे भी हैं। उसकी मां रामकली कुछ दिन से बीमार चल रही थीं। इस वजह से उन्हें दिखाने के लिए वह घर आया था परिजनों के अनुसार गुरुवार की शाम को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई, जिसमें किसी दोस्त द्वारा उसे बुलाया गया था। उसके बाद वह चला गया। दो घंटे बाद जब उसके मोबाइल पर फोन लगाया, तो उसने कुछ ही देर में आने की बात कही। परिजनों के अनुसार उसके बाद जब कॉल लगाया, तो उसका मोबाइल बंद आने लगा सिर पर खून लगा था और शरीर पर चोटें भी थीं इससे सभी परेशान हो गए और थाने में जाकर इसकी सूचना दी गई। शुक्रवार की दोपहर कैलिया थाना क्षेत्र के ही देवगांव मौजा के एक सरसों के खेत में उसका शव मिला। सिर पर खून लगा था और शरीर पर चोटें थीं। शव देकर लग रहा था कि युवक का गला दबाया गया और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया है खेत के पास ही खड़ी मिली बाइक हत्या का मामला नजर आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। युवक की जेब से मोबाइल भी नहीं मिला है। बाइक खेत के पास ही खड़ी मिली और उसकी चाबी उसकी जेब में मिली पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोन का पता लगाकर सबसे पहले उन कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है सीओ कोंच ने बताया है की पोस्टमोर्डम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्यवाही की जायेंगी