बलराम सोनी के साथ रोहित निरंजन की खास रिपोर्ट

जय श्री राम के नारों से गूजा पूरा गांव जगह जगह हुई पुष्पो की वर्षा

कोंच जालौन अयोध्या मे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चांदनी मे भारी जश्न का माहौल रहा सुबह से ही गांव मे भारी चहल पहल देखने को मिली सोमवार को 2.10 बजे इसी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदू वादी संगठनो से जुड़े लोगो ने एक बाईक रैली का भी आयोजन किया यह बाईक रैली पूरे गांव निकाली गई ग्राम चांदनी में राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भक्तो की भारी भीड़ शामिल रही और यात्रा पूरे गांव में शोभा यात्रा घूमी जिसमे ग्रामीणों ने भगवान राम दरबार की जगह जगह पूजा हुई और टीका किया एवं आरती की गई इस मौके पर प्रधान दयाशंकर बर्मा महेंद्र पटेल समाजसेवी सर्बनाम पटेल रामजी ककईया लल्ला भईया पटेल रिंकू तिवारी बबलू झा पावन परिहार तकदीर पटेल अजय बर्मा हरिओम पटेल आयुष पटेल  अभय पटेल आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *