बलराम सोनी के साथ रामप्रताप शर्मा की रिपोर्ट
उरई एट ग्राम पंचायत ऐधा में शनिदेव और शिव शंकर जी कि स्थापना कि कलश यात्रा शनिदेव मंदिर से कलश यात्रा पूरे गांव मे हरदौल लाला व बड़ी माता मंदिर से दलपत बाबा से राधा कृष्ण मंदिर से भोलेनाथ मंदिर से कारस देव मन्दिर पर पूजा अर्चना करते हुए गांव में सभी मंदिरो पर जय कारा लगाते शनिदेव का जय कारा लगाते हुए। पुरे गांव में शौभा यात्रा निकाली गई शनिदेव के पूजारी मंगल दास महाराज के द्वारा शनिदेव भगवान की पूजा-पाठ किया गया।शनिदेव भगवान कि शोभा यात्रा पुरे ग्राम पंचायत ऐधा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया डीजे बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा पहुंची। श्रद्धालु शनि महिमा का गायन करते हुए मंदिर तक पहुंचे फूलों से सजे रथ में बडी माता मन्दिर से शनि देव की प्रतिमा रखी गई। इसके बाद आरती उतार कर शोभायात्रा का शुभारंभ हुई बड़ी संख्या में श्रद्धालु, बच्चे, महिलाएं मौजूद रहे। भक्ति संगीत की धुनों पर श्रद्धालु भक्ति भाव में नाचते नजर आए शनिदेव के जयकारों से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया। शोभायात्रा का समापन मंदिर पर हुआ। जहां शनिदेव की मूर्ति की स्थापना हरचन चौधरी (होमगार्ड)ने शनिदेव की मूर्ति की स्थापना कि वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराई पूजा पंडित सुनील कुमार नायक जी के द्वारा यज्ञ, अनुष्ठान मंत्र का उपचारण हुआ मूर्ति स्थापना के बाद महाआरती आयोजित की गई। 26 जनवरी को भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम है बड़ी संख्या में लोग एकत्रिक्त हो भारी संख्या में भंडारे का आयोजन होना है कार्यक्रम में आयोजक मनोज चौधरी सोनू चौधरी सोनू चौधरी अजय चौधरी प्रेम चौधरी नारायण कुशवाहा सीता चरण शास्त्री शशि महाराज अमित पाठक धर्मेंद्र पाल राजू पाल भारत पाल प्रमोद पाल अरविंद राजपूत अर्जुन राजपूत संतराम राजपूत राम लखन राजपूत देवी शरण राजपूत डालचंद बर संतराम वर्मा कमलेश कुमार वर्मा आत्माराम पूर्व प्रधान शिशुपाल राजपूत वर्तमान प्रधान अनूप गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु क्षेत्र व ग्रामवासी मौजूद रहे