बलराम सोनी भारत समाचार टुडे
गरीब लोगों की मदद में आगे रहते थे मुन्ना लाल यादव। केशव बबेले
कोंच जालौन कोंच नगर के समाजसेवी रवि यादव मेडिकल के पिता जी स्व. मुन्ना लाल यादव तृतीय पुण्य तिथि पर दरिद्रा नारायण सेवा समिति आश्रम में गरीबों निर्धन को भोजन कराया गया जिसमे स्व. मुन्ना लाल यादव गरीबों किसानों मजदूरों की हमेशा मदद की और उनके किये गये कार्यों को याद किया गया उनके परिजनों ने सैकड़ों जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किये एवं भोजन भी कराया जिससे गरीबों के चेहरे खिल उठे इस मौके पर डा0आर0बी0जैन0 प्रोफ़ेसर दीक्षित जी जगदीश निरंजन कढोरे लाल बाबू जी केशव बबेले अंकुर यादव पिंकू फ़ुलैला अमित यादव राघवेंद्र घुसिया जीतू यादव सुरेन्द्र यादव अभय निरंजन सेता राजेश यादव रोहित कठेरिया प्रदीप चमरसेना प्रेम वर्मा जी ड़ा0 सोनू यादव बॉबी कुशवाहा राजेश कुशवाहा आफ़ताब जी कपिल यादव पिंटू यादव सोनू बाजपेई सोनू गुप्ता राहुल कुशवाहा अनुज शिवहरे एवं हमारा परिवार मौजूद रहा