बलराम सोनी के साथ रामप्रताप शर्मा की रिपोर्ट
एट जालौन श्रीराम जन्मभूमि में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मौके पर नगर पंचायत एट मे प्रभातफेरी निकाली गयी तथा राम राम का उच्चारण किया गया जिससे मोहल्लों में राम रस की धारा बही नगर पंचायत एट के थाना कोतवाली एट अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता वरिष्ट उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव उपनिरीक्षक रूद्र कुमार तिवारी उपनिरीक्षक पुत्तू लाल एवं महिला कांस्टेबल बंदना यादव बबली चौहान नेहा आदि पुलिस बल मौजूद रहा है। नगर पंचायत एट में अयोध्या में चल रहे भगवान श्री राम के मंदिर विराजमान होने पर धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। भक्तों ने प्रभातफेरी निकाली गई।जिसमें रामभक्तओ ने श्री राम जय राम जय जय राम के नारे लगाते हुए बडी माता मंदिर से प्रभातफेरी नगर पंचायत एट बीच बस्ती से होते हुए पुरे एट मे प्रभात फेरी निकाली गयी रामभक्त जय जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। रामभक्तों ने सभी माताओ बहनों व भाइयो से आग्रह किया कि 22 जनवरीं को 11बजे बडी माता मन्दिर प्रांगण से निकलने वाली भगवान राम की शोभा यात्रा में सम्मलित होने के लिये अपील की ।इस मौके पर गुरू प्रसाद शर्मा कार्तिक त्रिपाठी अंशुल ठाकुर छोटू महाराज एवं हजारो श्रद्धालुओं उपस्थित रहे।