बलराम सोनी के साथ नन्दलाल चौरसिया की रिपोर्ट
नदीगांव नगर पंचायत नदीगांव और क्षेत्र में प्रभु श्री राम की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में दिख रहा काफी उत्साह 22 जनवरी को सभी अपने अपने घर में दीप जलाये कृपाल सिंह दादी महाविद्यालय के प्रबंधक अनुरुद्ध सिंह परिहार,देवेंद्र दिहोलिया,माता प्रसाद जारोलिया, रिंकू चौरसिया,सोनू ठेकेदार,शैलेन्द्र परिहार, केशवेन्द्र सिंह भईया जी दीपू, गोविन्द दास सलोनीया,जोनू, चंद्रशेखर सूर्यवंशी आदि लोगों ने नगर भ्रमण कर घर घर निमंत्रण पत्र और चित्र देकर अपील की 22 जनवरी को घरों में दीप जलाये और प्रभु राम के प्रतिष्ठा के बाद नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अपने परिवार सहित अयोध्या में पधारे और श्री राम की कृपा प्राप्त करें वही नदीगांव के मंदिरों में चल रहें सुन्दर कांड के पाठ हो रही पूजा अर्चना जिसमें दीपक तिवारी, राजेंद्र स्वर्णकार,पुजारी राधावल्लभ मंदिर मुन्ना लाल तिवारी राजू मिश्रा,गणेश बाबा, शिवराम खरे,अशोक बिलईया शोवेन्द्र परिहार,आदि लोग लगें हुए है!