बलराम सोनी के साथ नन्दलाल चौरसिया की रिपोर्ट
नदीगांव नगर पंचायत नदीगांव में हो रहे मदरसे के काम को आगे बढ़ाने के लिए समाज सेवी अभिमन्यु सिंह उर्फ डिंपल सिंह परिहार ने चल रहे मदरसा निर्माण के लिए मौलाना जीशान हाशमी को ₹200000 की चेक प्रदान की मुस्लिम समाज के लोगों ने खुशी का इजहार किया और डिंपल सिंह परिहार ने कहां मदरसे में अगर और किसी भी सामान की जरूरत हो तो मुझे सूचना दें लोगों ने उनकी बात को ध्यान में रखते हुए उनकी सराहना की बैठक में मौजूद लोग मौलाना जीशान हाशमी खलील खान पूर्व सभासद शाकिर खान सभासद चंद्रभान सचिन खरे असलम खान साहिल खान,हसीन निजामी मकबूल निजामी आदि सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे