बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट
कोंच जालौन ग्राम सुनाया में हनुमान समिति से जुड़े लोगों ने रामधुन गाते हुए एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ राम रथ यात्रा निकाली और आमजन का आह्वान किया कि 22 जनवरी को अपने अपने घरों में दीपावली मनाएं गांव के हनुमान मंदिर से होते हुए माता रानी के मन्दिर से होते हुए पूरे गांव में पीले चावल देकर घर घर जाकर राम मंदिर में पांच सो बर्ष बाद अपने राम को अपने घर में आने की खुशी में सभी ग्राम वासी दीपक जला कर दीपावली पर्व के रूप में मनाये बंजरग समिति से जुड़े लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में राम यात्रा निकाली। यात्रा हनुमान मंदिर से मेन रोड होते हुए गांव के दूसरे छोर पर स्थित माता रानी मंदिर पहुंची जहां उसका समापन हुआ रामधुन के साथ निकाली इस यात्रा में नगरवासियों का आह्वान किया गया कि 22 जनवरी को उपस्थित होने वाले अलौकिक क्षण को दीपावली उत्सव की तरह मनाते हुए घरों में दीप जलाएं। इस दौरान मनोज दुबे जीतेन्द्र महाराज अंकित खरे मनीष राजपूत बलवान राजपूत कल्याण राजपूत शिवा महाराज लक्ष्मण अभिनेता देवेन्द्र खटीक कष्ण बिहारी अंकुर महाराज प्रदीप राजपूत शिवकुमार राजेश प्रजापति ऋतिक महाराज काकू मुखिया संदीप एवं सैकड़ों की संख्या में राम भक्त सोभा यात्रा में मौजूद रहे।