बलराम सोनी भारत समाचार टुडे
कोंच जालौन कोंच नगर में अलाव की संख्या बढ़ाने के लिये सपा के नगर अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम अतुल कुमार को सौपते हुए सपा के नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर ने बताया कि इस समय भीषड़ सर्दी पड़ रही है लोग परेशान है नगर में अलाव जितने स्थानों पर जलने चाहिये वहां अलाव जल नही रहे है पूर्व में 180 स्थानों पर अलाव जलाये जाते रहे है जिन पर पर्याप्त लकड़ी डाली जाती थी लेकिन अब लकड़ी कम डाली जा रही है और अलाव की संख्या भी कम है जबकि प्रतिदिन 50 कुंटल लकड़ी अलाव में जलने की स्तिथि दिखाई जा रही है टाईगर ने अलाव की लकड़ी की संख्या बढ़ाये जाने को कहा है।