बलराम सोनी अवनीत गुजर की खास रिपोर्ट
कोंच जालौन आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में होने जा रही भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में दीपावली मनाए जाने का आह्वान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व हिंदूवादी संगठनों द्वारा किया जा रहा है जिसके लिए घर घर जाकर पूजित अक्षत और चित्र देकर निमंत्रण भी दिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है पांच सौ सालों के कठिन संघर्षों के बाद इस अलौकिक क्षण के उपस्थित होने से हर सनातनी उत्साहित है और उनके मन में इस एतिहासिक अवसर का साक्षी बनने की भारी अभिलाषा है कोंच नगर में प्राण-प्रतिष्ठा समिति भी गृह संपर्क अभियान चलाकर घरों को दीपावली की तरह सजाने व राम ज्योति जलाने का आग्रह करने के साथ ही लोगों को पूजित अक्षत देकर 22 जनवरी के बाद अयोध्या धाम पहुंच कर भगवान रामलला के दर्शन करने का निमंत्रण दे रहे हैं मोहल्ला बृजेश्वरी कॉलोनी में सोमवार को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान के अगुवाई में राम सेवकों की केशव बस्ती टोली द्वारा घर-घर जाकर पीले अक्षत फोटो एवं आमंत्रण पत्र वितरित करते हुए 22 जनवरी को अपने घर को दीपावली की तरह सजाने एवं रामज्योति जलाने का आग्रह किया गया इस अवसर पर नगर कार्यवाह ऋषभ गिरवासिया,विपिन निरंजन, संजीव कुमार गर्ग, प्रवीण सिंघल, जिला मंत्री श्रीमती अंजू अग्रवाल, बस्ती संयोजक विनय अग्रवाल बुहारे, प्रभंजन अग्रवाल नरेंद्र विश्वकर्मा, सभासद अनिल वर्मा, हिमांशु अग्रवाल,राम जी भदोरिया, महावीर गुप्ता, अनु गहलोत,विकास पटेल धनोरा गोपाल गुप्ता तीतरा,राहुल कुशवाहा,अवनीत गुर्जर कुदरा,सुरेंद्र सिंह मऊ, बलराम सोनी बरोदा,अशोक गुर्जर, विकास पटेल,महेंद्र चंदेरिया, हरि सिंह राठौड़ गौरव वर्मा एवं समस्त स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।