बलराम सोनी देवेन्द्र शर्मा की खास रिपोर्ट
पहाडगांव कोंच जालौन भारत संकल्प यात्रा का नेतृत्व करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री समेत जन प्रतिनिधियों ने अलग अलग स्थानों पर लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपी उन्हें प्रणाम पत्र दिए खेतों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का ड्रोन से प्रदर्शन देखा जागरूक करते हुए सरकार की नीतियां और योजनाओं के बारे में बताया कोंच ब्लाक के गांव पहाडगांव और नरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह बर्मा ने विकसित भारत निर्माण की शपथ दिलाई उज्जवला गैस योजना आवास पेंशन सौचालय किसान सम्मान निधि व आयुष्मान के लाभार्थियों को प्रणाम पत्र दिए कहा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के परिवार को मिल रहा है नोडल अधिकारी पहाडगांव देवेन्द्र रामबहादुर नरी बीडीओ दिनेश लाल यादव पूर्ति निरीक्षक कोंच स्वास्थ विभाग से ऐ एन एम सी एच ओ चांदनी सिंह एडीओ पंचायत नरेशचंद्र द्विवेदी सचिव अनुज गुप्ता किसान सहायक चेतन प्रकाश बर्मा मिश्रा लेखपाल ब्रजेश निरंजन ग्राम प्रधान कपिल देव राजपूत कोटेदार रमाकांत गुप्ता प्रधानाध्यापक जगमोहन राजपूत सुसायटी सचिव सुभाष प्रजापति आदित्य गैस ऐजेंसी से अनूप बजाज अरुण गैस से श्री प्रकाश आंगनबाड़ी कार्यकत्री पंचायत सहायक सुरेन्द्र कुमार ग्राम नरी में प्रधान सिद्धार्थ राय कोटेदार संजू पालीवाल डिंपल नदीगांव बिनोद अग्निहोत्री अवध शर्मा कल्लू शिवहरे प्रधान कैलिया उपनिरीक्षक सत्यनारायण तिवारी ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा सिपाही नवीन यादव सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे