बलराम सोनी के साथ नन्दलाल चौरसिया की रिपोर्ट
चौरसिया -नदीगांव पत्रकार हेमंत यादव के पिता शुगर यादव और निकेत सक्सेना के पिता रामरतन सक्सेना समाज सेवी के अचानक निधन पर नदीगांव के लोगों ने शोक सभा कर श्रधांजलि दी, नगर और क्षेत्र के लोगों ने शोक व्यक्त किया,उनकी आत्म शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और दुःखी परिवार को ईश्वर धैर्य धारण करने शक्ति दें!इस दौरान उमाकांत त्रिपाठी,मुन्नालाल तिवारी, सरस्वतीनंदन सोनी, रमेश खरे, पत्रकार नन्दलाल चौरसिया, डॉ शुभम मिश्रा, रमेश खरे कल्लू साईं, इस्माइल खान,कल्लू, आलोक बजाज आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया!