बलराम सोनी के साथ नन्दलाल चौरसिया की रिपोर्ट
नदीगांव पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईराज राजा अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी और सीओ कोंच उमेश कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन व कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी नदीगांव राम प्रकाश,एस आई गोकुल सिंह दीवान उदय यादव का. महेंद्र भारती ने रात्रि 9 बजें गस्त व वाहन चेकिंग के दौरान गिदवासा पेट्रोल पम्प के पास एक युवक दिलीप पुत्र भारत कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी जगम्मनपुर थाना रामपुरा जालौन को देशी पिस्टल व मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस 7.65 बोर के साथ गिरफ्तार किया अभियुक्त प्रदीप को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा वही शांति भंग में विनोद पाल पुत्र घनसिंह और तकदीर पुत्र गोविन्द कुशवाहा निवासी गिदवासा थाना नदीगांव को गिरफ्तार कर दोनों व्यक्तियों का धारा 151 शांति भंग में चालान किया