बलराम सोनी भारत समाचार टुडे
कोच जालौन शमशान को एवं सिंहवाहिनी मन्दिर को जानें बाली मेन रास्ता में महाकालेश्वर मन्दिर के आगे मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नंबर 1 का मामला सामने आया है मलंगा के समीप पुलिया क्षतिग्रहस्य पड़ी हुई है जिसकी नगर पालिका कोई गौर नहीं कर रहा है जिसमे जानलेवा सरिया निकला हुआ हे जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है इस रास्ते में ओवर लोडिंग टैक्टर मिट्टी से भरे निकलते है जिस से इंटर लॉकिंग भी पूरी तरह उखड़ गई है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अब ये देखते है की अब कब तक पुलिया का निर्माण होता है की यूंही खराब पड़ी रहेगी जिससे लोग परेशान होते रहेंगे