बलराम सोनी के साथ नन्दलाल चौरसिया की रिपोर्ट
जालौन नदीगांव 22 जनवरी को दीपावली बनाने में राम भक्तों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, बाजार के दुकानदारों और क्षेत्र के लोगों और घर घर जाकर लोगों को इसके लिए बाकायदा आमंत्रण दे रहे हैं कि जिस घड़ी भगवान रामलला गर्भगृह में विराजमान होने वाले हैं उस घड़ी का आनंद सभी को अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली मनाना है। ऐसे में उनका आह्वान है,पहले समर्पण लेने आए थे,अब आमंत्रण देने आए हैं श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में गर्भगृह में 22 जनवरी 2024 को भगवान रामलला विराजेंगे, इसे लेकर शुक्रवार को राम भक्तों ने कस्बे में घर-घर आमंत्रण पत्र देते हुए आगामी 22 जनवरी को हर घर में दीप जलाना है एवं नदीगांव को राम मय बनाना है। उन्होंने यह भी आग्रह किया 22 जनवरी के पश्चात सपरिवार अयोध्या धाम पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन जरूर करना है।