बलराम सोनी के साथ नन्दलाल चौरसिया की रिपोर्ट
जालौन नदीगांव नगर के पत्रकार हेमंत यादव के पूज्य पिताजी शुगर सिंह यादव का उनके गांव परासनी में 102 साल की उम्र में शुक्रवार को दिन में अचानक ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को ईश्वर धैर्य धारण करने की सहन शक्ति दें,नगर और क्षेत्र के लोगों ने उनके निधन पर शोक संवेदनाये व्यक्त की सैकड़ो की संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए,उनका अंतिम संस्कार उनके गांव परासनी में किया गया