बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट
गरीब लोगो की मदद मे आगे रहते थे कन्हैया लाल- बटटू गुर्जर
गरीब लोगो की सेवा से मन अति प्रसन्न रहता है सिद्धार्थ यादव
कोंच जालौन जालौन नगर के प्रमुख समाजसेवी समाजवादी पार्टी युवजन सभा पूर्व जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव के बब्बा स्व.कन्हैया लाल यादव लंबरदार की सत्रवीं पुण्य तिथि पर यहां श्रद्घांजलि सभा का आयोजन दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में किया गया गरीबों निर्धन को भोजन कराया गया जिसमें स्व. कन्हैया लाल यादव लंबरदार द्वारा गरीबों किसानों मजदूरों की हमेशा मदद करते थे आज याद किए गए उनके कार्यों को याद किया गया उनके परिजनों ने सैकड़ों जरूरत मंदों को भोजन भी कराया मुख्य अतिथि प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भईया ने कहा कि एकाकी होते जा रहे समाज में दरिद्र नारायण सेवा समिति जैसी संस्था भविष्य में और बढ़ेगी मुख्य वक्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र गोविन्द शुक्ला,सपा जिला सचिव एडवोकेट प्रधव मिश्रा, सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर,सपा नगर प्रभारी देवेन्द्र यादव,सपा छात्र सभा राष्ट्रीय सचिव डॉ शिवम यादव आदि ने दिवंगत लंबरदार के कृत कार्यों को याद करते हुए कहा दिवंगत कन्हैया लाल यादव लंबरदार ने एक पवित्र मिशन मान कर काम किया और जिन्हों ने आम जन की पीड़ा को अपनी समाज के दबे कुचलों की हमेशा मदद की थी न्याय दिलाने का प्रयास किया खासतौर पर वे कृषक समस्याओं को लेकर काफी संवेदन शील और मुखर रहे तथा उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहे उनके पदचिन्हों पर चल कर सिद्धार्थ आगे बढ़ाएं गे संचालन संचालन दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव ने किया इस अवसर पर समाज सेवी केशव बबेले नगर पालिका परिषद कोंच के युवा सभासद माधव यादव सभासद सरताज खान,सभासद अवेश जाटव,सभासद गौरव तिवारी,मोहसिन खान जालौन,उज्ज्वल तिवारी,एजाज खान जालौन,रवि गोयल, चिराग़ सर्राफ,अतीक अहमद,अजय गुप्ता बृजलाल लखेरे,मंत्री धनौरा राजा जॉर्डन अजय गुप्ता,राजीव अग्रवाल अंकित मोनू झा वैभव अग्रवाल,अरविंद यादव, सचिन यादव,आशीष कुशवाहा नसीम निहारिया,सुशील रजक,बॉबी वर्मा,धर्म जालौन,अभिषेक यादव राजा आदि उपस्थित रहे और गरीब लोग खाना खाकर खुश नज़र आये