बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट

संघर्षशील नेता छोटू टाईगर ने जन्मदिन पर गरीबो को भोजन परोसकर खिलाया

गरीबों एव ज़रूरतमनदो की सेवा मे अंतिम सांस तक समर्पित रहूँगा छोटू टाईगर

कोंच(जालौन) जनपद जालौन के समाजवादी संघर्षशील नेता कोंच नगर के जवाहर नगर के लाल जननायक गरीबों के मसीहा जन जन की आवाज युवाओं की शान कोंच नगर की जान तेजतर्रार जनप्रिय विकास पुरूष सपा नगर अध्यक्ष सभासद छोटू टाईगर ने आज 5 जनवरी को अपना जन्मदिन दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में पहुंचकर अपने सिद्धार्थ यादव सपा नि युवजन जिलाध्यक्ष जालौन,नि विधान सभा अध्यक्ष प्रतिपाल गुर्जर बट्टू भैया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र गोविन्द शुक्ला,सपा जिला सचिव एड.प्रधव मिश्रा,सपा नगर प्रभारी देवेन्द्र, सपा छात्र सभा राष्ट्रीय सचिव डॉ शिवम यादव एव मंडली के साथ मनाया इससे पूर्व सिद्धार्थ यादव ने आश्रम में स्थित भगवान बाबा भोले नाथ के मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया इसके बाद छोटू टाईगर अपने मित्र मंडली के साथ आश्रम में बैठे गरीब लोगो को अपने हाथो से गर्मागर्म सुपाच्य भोजन परोस कर खिलाया और मिष्ठान भी वितरित किया इस अवसर पर दरिद्र नारायण सेबा समिति के संयोजक कडोरे लाल यादव बाबू जी से आशीर्वाद लिया और बाबू जी ने उन्हें एक संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह दिया इस अवसर पर जनसेवक छोटू टाईगर ने कहा की में अपना जन्मदिन इन गरीब लोगो के बीच में मनाकर के अच्छा महसूस कर रहा हूं गरीब लोगो की सेवा करने से भगवान भी खुश रहते है इस मौके पर समाजसेवी केशव बबेले,सभासद माधव यादव,सभासद सरताज खान, सभासद अवेश जाटव,सभासद गौरव तिवारी,मोहसिन खान जालौन,उज्ज्वल तिवारी,एजाज खान जालौन,रवि गोयल, चिराग़ सर्राफ,अतीक अहमद,अजय गुप्ता,बृजलाल लखेरे,मंत्री धनौरा,राजा जॉर्डन,अजय गुप्ता,राजीव अग्रवाल,सचिन यादव,अंकित यादव,मोनू झा,वैभव अग्रवाल,अरविंद यादव,आशीष कुशवाहा,नसीम निहारिया सुशील रजक,बॉबी वर्मा धर्म जालौन,अभिषेक यादव,राजा सहित कई युवा मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *