बलराम सोनी के साथ जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
कालपी जालौन शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कालपी के अध्यक्ष नमन अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव को मांग पत्र सौंपकर मांग उठाई कि बाजार टरनंनगंज की प्रस्तावित निर्माणाधीन सड़क को नीचा करने वनवाई जाये नगर पालिका परिषद कार्यालय में व्यापारियों सुनील पटवा, श्रवण गुप्ता, अमित गुप्ता, दानिश दानिश अंसारी, आयुष विश्नोई के साथ संगठन के अध्यक्ष नमन अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि मेंन बाजार टरनंनगंज में चांद की दुकान से लेकर मथुरा की दुकान तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। पुराने निर्माण को पांच इंच नीचे तुड़वाने के बाद नया निर्माण किया जाए। क्योंकि अंदर बाजार में जल भराव की स्थिति बहुत गंभीर है। अगर यह निर्माण यथावत होता है। तो जितने भी पार्टी दुकानदार है।वह सभी जल भराव की चपेट में आ जायेंगे ।यही नहीं पीछे स्थित दुकानदारों की दुकान प्लांट के दुकानदार को जल भराव से बचने के लिए प्लांट की ऊंचाई के बढ़ाने बढ़ने नहीं देगा। जिससे बाजार में विवाद की उसे स्थित पैदा हो जायेगी ।तथा बाजार का माहौल खराब होगा। उन्होंने इस समस्या के समाधान करने की मांग की है।
फोटो – अलिशासी अधिकारी को मांग पत्र सौंपते व्यापारी