बलराम सोनी के साथ जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
कालपी जालौन। घटना कालपी कोतवाली के काशीराम कॉलोनी के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास की बताई जा रही है जहां 23/012/2023 शनिवार को करीब देर रात 2: 30 बजे लाइन मैन ने खंभा नंबर KM No 1273/04-06 के बीचों-बीच एक नव यूवक लहुलुहान ट्रैक पर पड़ा देखा जिसकी सुचना लाईन मैन ने तत्काल रेलवे स्टेशन मास्टर विनोद कुमार गुप्ता को दी। स्टेशन मास्टर ने इस बात को कोतवाली पुलिस को बताई। सुचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान रज्जन पुत्र रामकिशन उम्र 35 बर्ष निवासी आलमपुर थाना कालपी जनपद जालौन के रूप में की है।
प्राप्त सूत्रों से पता चला है कि मृतक युवक रज्जन परिजनों से बाद विवाद करके घर से झगड़ा करके आया था। मृतक यूवक के 5 साल का एक लड़का भी है। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कालपी मोहम्मद अशरफ ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। इस अकस्मात घटना को सुनकर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। रज्जन की मौत से शहर में अटकलों का बाजार गर्म है। कालपी पुलिस बारीकी से इसकी जांच कर रही है।