बलराम सोनी के साथ जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट

थाना समाधान दिवस में 15 मामले प्रस्तुत, 2 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण

कालपी(जालौन)। शनिवार को स्थानीय कोतवाली के मीटिंग हाल में कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 15 मामले प्रस्तुत किए गए। जिससे दो प्रकरण मौके पर निस्तारण कर दिया गया सुबह 10 बजे शुरू हुये समाधान दिवस में मोहल्ला रावगंज निवासिनी रामकली ने जमीनी विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शंकरलाल निवासी तिरही के द्वारा विपक्षियों के खिलाफ जमीन में कब्जा करने की शिकायत की गई। दिनेश पुरवार निवासी मोहल्ला हरीगंज में विपक्षी नूरुद्दीन के खिलाफ मकान के निर्माण को लेकर शिकायत की। मुस्ताक निवासी ग्राम सुरौला के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर शिकायती पत्र दिया गया। ग्राम काशीरामपुर निवासी गंगाराम ने विपक्षीगणो के द्वारा जमीन में कब्जा करने की शिकायत की। इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने बताया कि अन्य मामलों को निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम को मौके पर रवाना किया गया। इस मौके पर आरआई रामभवन सिंह, लेखपाल अभिषेक, सुमित, रवि कुमार, विजय आनंद, जितेन सिंह, प्रमोद दुबे, राहुल कुमार, महाराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

फोटो- समस्याओं को सुनते क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed