बलराम सोनी के साथ जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट

कालपी (जालौन) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं उसी कृम में आज समाजवादी पार्टी के बिधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा (निस्वा)ने 220 कालपी बिधानसभा सभा  की  नव निर्मित कमेटी की घोषणा कर दी है !
आपको बताते चलें कि कालपी नगर में स्थित बिधायक कार्यालय में बिधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा ने तमाम  पदाधिकारियों की उपस्थिति  में 45 सदस्यीय बिधानसभा कार्यकारणी में  भानू प्रताप ( श्याम यादव) कालपी तथा घंसू प्रजापति कुसमरा बावनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा राम बाबू निषाथ गुढा़खास व सर्वेश पाल चुर्खी को उपाध्य्क्ष मनोनीत किया जबकि पुनीत यादव (मोनू )आटा को महासचिव व महेन्द्र यादव भदरेखी को कोषाध्यक्ष बनाया प्रवक्ता की जिम्मेदारी इदरीश मुहम्द (गिल्ला) चतेला को सोंपी गई है!
इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा ने अपनी टीम में 19 सचिव नियुक्त किए जिसमें डॉक्टर महेंद्र श्रीवास कदौरा ,शत्रुघ्न पाल इमलिया बुजुर्ग ,उदित नारायण पाल रिनिया ,जगराम सिंह सेंगर शेखपुर अवधेश सिंह राठौर पराशन ,अबरार अहमद साहव, अफजल गुड्डू कालपी नाथूराम यादव मुनीम जी जयरामपुर सागर अंसारी कालपी शाहिद वेग मुमताजाबाद ,सुशील यादव दादूपुर खुशनसीब खान गुलौली, मानवेंद्र यादव दशहरी, हरीदास जाटव सरसई महेवा, अनिल चौधरी सुरहती , शानूदादा खां लखमनाताल  कदौरा ,रामू महाराज कुरहना, राम सिंह कुशवाहा भदेख, इसके अतिरिक्त 19 सदस्य  जिनमें राहुल रावत सैबजापुर कुठोंद,प्रिंस यादव खरका कुठोंद, वरुण प्रजापत गिगौरा कुठोंद,जगदेव कठेरिया खड़गोई महेवा ,सेवक राम कठेरिया पीपरी नोरेजपुर ,संतोष अहिरवार बबीना राघव पांडे पिपरायां,सरजू यादव चमारी संतोष पाल भभुआ बब्बू पाल पथरेटा, नारायण कठेरिया करमचंदपुर रविंद्र राजपूत सुनैटा संजय प्रजापत इटौरा, रविंद्र भोजवाल कहटा,राहुल गौतम बीजापुर ,धर्म सिंह पाल रैला, रंजीत कुशवाहा इटौरा बावनी विनोद गौतम अकबरपुर इटोरा शमशाद कुरैशी कालपी को मनोनीत किया गया!
कार्यकारणी घोषित करने के बाद बिधानसभा अध्यक्ष विजय निस्वा ने  कहा कि सभी मनोनीति सदस्यों को बधाई देते हैं !पार्टी ने विधान सभा के महेवा और कदौरा विकास खण्ड के अलावा कालपी बिधानसभा में कुठौंद और जालौन विकास खण्ड का आंसिंक भाग सामिल है हर क्षेत्र और हर वर्ग के कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है जो संगठन को मजबूती प्रदान करेगा !जिस तरह से बिधानसभा सभा चुनव लड़े उसी मजबूती और पूरी मेहनत के साथ लोकसभा चुनाव  लड़ा जायेगा!
बिधायक प्रतिनिधि मनोज  चतुर्वेदी ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा टिकिट मांगने का अधिकार सभी को है पर अंत में पार्टी जिसको प्रत्याशी बनाए उसके साथ पूरी मेहनत और ईमानदारी से एकजुटता के साथ पार्टी प्रत्याशी को जिताएं!
इनसैट–
नगर अध्यक्ष अजीत यादव ने असलम खान को बनाया नगर सचिव

समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्षा अजीत सिंह यादव ने नगर कार्यकारणी का विस्तार करते हुए असलम खान मनीगंज को नगर सचिव मनोनीत किया और कहा कि सपा ने आगामी लोकसभा में विजयी होने के लिए संगठन को बूथ स्तर पर खडा़ किया है  हर बूथ पर दस यूथ तैयार किए हैं जो घर घर जाकर समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों और नीतियों को बताकर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का काम करेगे!नव मनोनीत  उ उपाध्यक्ष भानू प्रताप (श्याम यादव ने कहा जब से बिधानसभा अध्यक्षा विजय सिंह कुशवाहा और नगर अध्यक्षजी अजीत सिंह यादव ने बागडोर संभाली है संगठन बहुत मजबूत हुआ है ! जिसके चलते लोकसभा में बिधानसभा सभा में मिले वोटों से भी ज्यादा वोट मिलेंगे इसका एक और कारण है कि आज हमारे पास बिनोद चतुर्वेदी जैसा करृमठ ईमानदार बिधायक है जिससे पार्टी और मजबूत हुई है !उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से जैनुल आबदीन, राजकुमार बाल्मीक,जयवीर यादव, रंजीत यादव आदि उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *