बलराम सोनी के साथ जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
विरोध करने पर पीटा महिला के शरीर में आयी गंभीर चोटें
कालपी (जालौन)।कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़गुवां में घर में अकेली महिला काम कर रही थी तभी गांव के ही दबंगों ने घर के अंदर घुसकर महिला के साथ अशलीलता करते हुए मारपीट कर डाली जिससे महिला के शरीर में गंभीर चोटें आने के बाद भी कालपी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए साधारण धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फायदा पहुंचाने का काम किया। आज गुरुवार को पीड़ित महिला अपने पति के साथ डीएम व एसपी के दरवार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़गुवां निवासी देवकी पाल पत्नी श्रीपाल ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 16 दिसंबर को दिन में दो बजे घर में घरेलू काम कर रही थी तभी गांव के दबंग महेश पुत्र गिरधारी, इंद्रपाल पुत्र तुलसीराम, रामलखन पुत्र गोमती सहित आदि लोग घर के अंदर घुस आये और सभी ने एकराय होकर जान से मारने की नियत से मारपीट कर डाली और जमीन पर पटक कर प्रार्थनी के कपड़ें फाड़ डाले जिससे प्रार्थनी नगन अवस्था में हो गयी। पीड़ित महिला का आरोप है कि घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गयी इसके बाद भी पुलिस ने गंभीर मामले की रिपोर्ट साधारण धाराओं में दर्ज कर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है।पीड़िता ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है जिससे उसे न्याय मिल सके।