बलराम सोनी के साथ जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
कार्यक्रम स्थल विजय विक्रम रिसोर्ट, हाईवे ब्रिज के पास राठ रोड़ उरई
उरई (जालौन)। आज गुरुवार को विजय विक्रम रिसोर्ट हाईवे ब्रिज के पास राठरोड़ उरई में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सर्वसमाज सामूहिक कन्या विवाह के आयोजक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष युवा यादव महासभा भूपेंद्र सिंह (टिंकू मौखरी) ने बताया कि सुरेन्द्र मौखरी की स्मृति में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन 24 दिसंबर को किया जा रहा है।उन्होने बताया कि सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद होगें जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजाराज पाल पूर्व सांसद होगें जबकि संरक्षक के रूप में पुष्पेन्द्र यादव ममना पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीरपुर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह आयोजन में सर्वसमाज की 11 कन्याओं को शामिल किया गया है।पत्रकार वार्ता के दौरान विजय विक्रम परिवार मौखरी के कार्यक्रम संरक्षक के रूप में रामसहोदर यादव एडवोकेट, संयोजक चंद्रशेखर मौखरी, कार्यक्रम संयोजक अनूप सिंह (रिंकू यादव मौखरी), रामजी यादव (लला), शिवदयाल (कल्लन पाल) पूर्व प्रधान, निर्दोष राजपूत पूर्व प्रधान कुइया, जयप्रताप मौखरी, बीपी जलालपुर इसके अलावा आयोजक के रूप में मंगलसिंह यादव (पप्पू), अरविंद सिंह लल्ला मौखरी, भगवसिंह यादव मौखरी, सत्येन्द्र यादव मौखरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें ।