जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट

कालपी जालौन गुरुवार की सुवह  टहलने निकले भारतीय जनता पार्टी के महेवा के पूर्व मंडल अध्यक्ष को तेज रफ़्तार बाईक चालक ने  जोरदार टक्कर मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग पूर्व मंडल अध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महेवा गांव के निवासी 70 वर्षीय भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हर नारायण सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह रोजाना सुबह टहलने के लिए जाते थे। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे अपने गांव से सड़क में मदारीपुर -जोल्हूपुर मोड रोड पर टहलते हुए निकल रहे थे। इसी दौरान पीछे से अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए हर नारायण सिंह को जोरदार टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में हर नारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये ।घायल अवस्था में हरनारायण सिंह का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में इलाज कराया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर हरनारायण सिंह को उरई के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही हरनारायण सिंह की मृत्यु हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया भाजपा नेता हरनारायण सिंह जी मृत्यु  की खबर सुनकर भाजपा समेत विभिन्न दलों के नेता स्तब्ध रह गए तथा गांव में मातम छा  गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *