बलराम सोनी के साथ जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट

उरई,जालौन। द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक मनाया जा रहा है। जिसमें गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० आर०के०मौर्या० के मार्गदर्शन में राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन उरई  में 108 एम्बुलेंस,एन०एच०ए०आई०, एक्सप्रेस वे की एम्बुलेंसों को ई०एम०टी० का प्रशिक्षण दिया गया एवं ए०आर०टी०ओ० एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राम कुमार पंडित एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश के सहयोग से व्यवसायिक वाहन चालको, परिचालको, प्राईवेट एम्बुलेंस कर्मी,टोल प्लाजा कर्मी,राजमार्गो पर स्थिति ढाबो के इच्छुक व्यक्तियों, पेट्रोल पम्प कर्मी, गैराज के मैकेनिक, बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयो के शिक्षको का बेसिक ट्रामा लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉ० सुनित सचान (नोडल अधिकारी(इमरजेंसी एण्ड ट्रामा सेंटर), डॉ० अरुण अहिरवार एसोसिएट प्रोफेसर (एनेस्थीसिया विभाग), डॉ० शैलेश वर्मा (नोडल अधिकारी (सड़क सुरक्षा)) के द्वारा दिया गया। जिसमे  राजेश कुमार ए०आर०टी०ओ० प्रवर्तन , बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश आर०टी०ओ० कार्यालय के अधिकारी , एवं डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ,अध्यापक ,और टोल प्लाजा मैनेजर, 108,102 एम्बुलेंस के इंचार्ज, पैरामेडिकल विभाग के छात्र- छात्राये उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *