बलराम सोनी के साथ जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
माधौगढ जालौन माधौगढ नगर पंचायत के मुहल्ला इंद्रानगर निवासी देवेंद्र पुत्र कडोरे ने एक शिक़ायती पत्र थाना में देते हुए अपने पत्र में लिखा कि 28-11-2023को सुबह करीब नौ बजे मेरी पत्नी अपने साथ एक बच्ची को लेकर देवरा का पुरा जनपद औरैया अपनी बहिन के यहां गयी थी। तथा अपने साथ मेरा पूरा ज़ेवर और नकदी 35000/ रुपये ले गयी। 01-12-2023 को फ़ोन आया कि तुम्हारी पत्नी किसी के साथ भाग गई है। उक्त पत्र में लिखा है कि हमारे पांच बच्चे हैं पता नहीं किसकी बहकावे में पत्नी ने यह कदम उठाया हैं। शिकायत पत्र में लिखा कि लोगों ने बताया कि मेरी पत्नी और दो लोग साथ में थे। जबकि उनमें से एक घर आ गया है। उसको जानकारी है। वह कहीं मेरी पत्नी को छोड़कर आया है। उक्त ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।