पीड़ित ने एसपी दरवार में पहुंच कर लगाई न्याय की गुहार
जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
कालपी/जालौन गंभीर मारपीट व लूट के मामले की रिपोर्ट आटा थाना पुलिस द्वारा साधारण घटना में दर्ज किये जाने की शिकायत पीड़ित ने एसपी के दरबार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाते हुए धाराएं बढ़ाये जाने की मांग उठाई है।कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नई वस्ती रामचबूतरा निवासी प्रकाश पुत्र भगवान दीन ने आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 14 दिसंबर 2023 को लगभग 6 बजे सुबह ग्राम आटा में किसान रामअवतार को 12 हजार रुपये देने जा रहा था तभी कालपी के रामचबूतरा निवासी लालता पुत्र महेश्वरीदीन, घोचू पुत्र लालता व शशिकांत पुत्र कमलेश, रविकांत पुत्र कमलेश तथा कमलेश का दामाद राज निवासी ग्राम मसगाया एक राय होकर आये पहुंचे और प्रार्थी को रामअवतार के दरबाजे के बाहर खींच ले गये और मारपीट कर जेब में रखें 12 हजार रुपये तथा मोबाइल फोन छीन लिया तभी मुहल्ले के ही एक ब्यक्ति ने डायल 112 पुलिस को फोन लगाया जैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस उससे पहले आरोपी अपनी बाइक छोड़ कर मौके से भाग जाने में सफल हो गये। पुलिस आरोपियों की बाइक अपने कब्जे लेकर थाने में दाखिल कर दी।पीड़ित का आरोप है कि गंभीर मामले का मुकदमा आटा थाना पुलिस ने साधारण धाराओं में दर्ज कर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।पीड़ित ने एसपी से मांग की है मुकदमे धाराएं बढ़ाकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
पत्रकार बलराम सोनी
पत्रकार सोनू कुशवाहा