जिला संवाददाता अमित कुमार यादव रिपोर्ट
कालपी(जालौन)। रेलवे विभाग के उपेक्षित रवैये के कारण तहसील कम्पाउंड से नगर से जोड़ने वाली सड़क के किनारे कटान हो जाने से दुर्घटनाओं की आंशका बढ़ गई हैं।
उल्लेखनीय हो कि कालपी नगर से तहसील परिसर से आने जाने के लिए रेलवे अंडरपास पुल से होकर जाना पड़ता है। रेलवे अंडरपास के दोनों छोरो में सड़क के किनारे मिट्टी की कटान होने से दोनो छोरो में गड्ढे हो गए है। दोनो छोरो में गड्ढे हो जाने से सड़क और भी सक्रिय हो गई हैं। उक्त मार्ग से इंडस्ट्रियल एरिया, तरीबुल्दा, रायड़ दीवारा, गुलौली, सुरौली सहित आधा दर्जन ग्रामों के वाशिंदों का बराबर आना जाना लगा रहा है। क्योंकि कटान वाला स्थान रेलवे विभाग के अधीन है, इसके बावजूद विभाग के द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। उ.प्र. हाथ कागज उद्योग समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, राजू पतारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रविंद्र नाथ गुप्ता आदि ने मांग की है कि सड़क की कटान को जल्द ठीक किया जाए जिससे आवागमन से समस्या ना हो।
पत्रकार बलराम सोनी
पत्रकार सोनू कुशवाहा