बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट
कोंच जालौन कोंच क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र महेश प्रसाद ने दिन रविबार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 17 दिसम्बर 2023 समय करीब 8.30बजे सुबह की है जब मै अपने घर के अंदर बैठा था तभी ग्राम के ही निवासी 10/12 लोग चुनावी रंजिश के चलते जाति सूचक गालियां देने लगे और गालियां देते हुए घर के अंदर घुस आए और मेरे साथ मारपीट करते हुए जेब से 20 हजार रुपये व मोबायल फोन छीन लिए और घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट व छेड़छाड़ की मारपीट करने वालों में धर्मेंद्र पुत्र मुन्ना राजपूत मुन्ना पुत्र लल्लू सिंह छोटू पुत्र गिरजा शंकर योगेश पुत्र कमलेश गिरजा शंकर पुत्र गप्पे भैयन पुत्र गप्पे और धर्मेंद्र राजपूत के बहनोई निवासी वसोब सहित चार अज्ञात लोग थे मेरे चिल्लाने पर पड़ोसी आ गए तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए आपको बताते चलें कि रविन्द्र कुमार ग्राम चंदुर्रा का प्रधान है और विवादों से इसका पुराना नाता है उक्त के सम्बंध में रबिन्द्र कुमार ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले में जुट गई है।