जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
कालपी जालौन संक्रमित तथा जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा गतिशीलता से अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान समय में 1871 लोगों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में एचआईवी की जांच कराई गई थी। जिनमें चार लोग एचआईवी पॉजीटिव पाए गए हैं। चिकित्साधीक्षक डॉ0 दिनेश गुप्ता ने बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं रोगियों के एचआईवी स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग से जांच केंद्र स्थापित कराया गया है। जिसका दायित्व स्वास्थ्यकर्मी राम जीवन के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की जांच में चार मरीज एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। सभी पॉजिटिव रोगियों की सूची जिला चिकित्सालय में भेजकर संक्रमित मरीजो का आवश्यक उपचार किया जा रहा है।
पत्रकार बलराम सोनी