जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
जोल्हूपुर– कदौरा मार्ग में वाहन दुर्घटना में मौत की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से कालपी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस प्रकरण की पुलिस विवेचना करने में जुट गई हैं उक्त घटना को लेकर वादी अजय पुत्र रामगोपाल निवासी मोहल्ला राम चबूतरा कालपी ने कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 4 नवंबर 2023 को वाहनऑटो के चालक के द्वारा तेजी व लापरवाही से चलकर ऑटो को ग्राम पर ही बरही बम्बा के पास पलटा दिया। घटना में वादी के भाई राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राकेश का इलाज कराया गया उपचार के दौरान इलाज की राकेश की मृत्यु हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के मुताबिक उक्त घटना को लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279/ 337/ 338 /304 ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है।
पत्रकार बलराम सोनी