जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
कालपी जालौन रविवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल(कालपी-धाम) के
द्वार साप्ताहिक,मिलन केंद्र बैठक छंगे आश्रम मंदिर टंरनंनगंज कालपी मैं आयोजित की गई जिसमें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बारे में प्रमुख योजना बनाई गयी ।जिसमें अयोध्या से पीले चावल पत्रक,एवं रामचंद्र जी की एक तस्वीर,हर घरों पर भेजने की योजना है।कालपी नगर को कैसे सजाना है इस पर विचार प्रकट करके योजना तैयार की गई। कालपी नगर के हर मंदिर श्री राम,जय राम जय जय विजय महामंत्र के साथ सभी मंदिर पर यह कार्यक्रम होंगे।यह योजना विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा कालपी नगर में बनाई गई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष मनीष महाराज एवं बजरंग दल के नगर संयोजक हर्ष बिश्नोई बजरंग दल विद्यार्थी प्रमुख आदित्य पंडित, बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख निखिल पंडित, बजरंग दल अंकित पाठकर, ऋषि चौहान ,बृजेंद्र सिंह उज्जवल गुप्ता, कृष्ण कुमार रतन पंडित विकास शर्मा रोहित शर्मा किशन ठाकुर शिव पाठकर सिद्धार्थ शिवहरे ,ध्रुव शर्मा,अंकित पाटकर, सागर ,गोलू सरदार ,जय कोस्टा, रमन कुशवाहा, ग्राम संयोजक दीपू महाराज,सोनू सिंह एवं विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों की मौजूदगी रही।
फोटो – बैठक में शामिल कार्यकर्ता
पत्रकार बलराम सोनी