जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट

समाधान दिवस में 65 फरियादियों ने प्रस्तुत की शिकायतें, 11 मामलों का मौके पर निस्तारण

कालपी(जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा की मौजूदगी में जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर 65 फरियादियों के द्वारा शिकायते प्रस्तुत की गई। जिसमें 11 प्रार्थना पत्रों को सुनकर के मौके पर निस्तारण कर दिया गया जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर पहुंचकर सभी मामलों का निस्तारण करें, इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता न बरती जाये जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के समक्ष जमीन से संम्बंधित सर्वाधिक शिकायते फरियादियों के द्वारा प्रस्तुत किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने मौजूद अधिकारियो से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिकायत का यदि निस्तारण हो जाता है। तो संम्बंधित शिकायतकर्ता को उसके मोबाइल में समस्या निस्तारण की पुष्टि करके संतुष्ट करें साथ में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए ग्रामों में नाली, चक रोड, तालाब तथा सरकारी जमीन पर कहीं भी अतिक्रमण हो तो अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाए। किसान नेता कल्लू सिंह यादव ने ग्राम काशीखेड़ा में शराब पीकर युवकों के द्वारा उत्पाद करने की शिकायत की। बुनकर एवं दस्तकार समाज के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अहसान, अनबारुल हसन, यूनुस रहमानी ने कालीन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बुनकरों के हित में योजना चलाने की मांग उठाई। भाजपा के बुजुर्ग नेता हरगोविंद सिंह ने निभहाना, उरकरा कला गांव के बीच की टूटी सड़क को सुधारने तथा उरकरा कला एवं पड़री के बीच 3 किमी. की सड़क का निर्माण करने की मांग की। उरकरा कला गांव के निवासी रणवीर सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन की मांग उठाई। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल श्रवण कुमार निगम, श्रीराम बघेल, अपूर्व शरद श्रीवास्तव आदि ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि कालपी के अधिवक्ता राम लखन शुक्ला के युवा पुत्र की दुर्घटना में मौत हो गई है, इसके बाद पुत्रवधू पक्ष के लोग मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं तहसील समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनडी शर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेंद्र नाथ भारती, उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, नायब तहसीलदार हरदीप सिंह, नीलमणि सिंह, अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव, पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन,खंड शिक्षाधिकारी अनूप कुमार राजपूत, विद्युत उपखंड अधिकारी आदर्श राज,लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ब्रजेन्द्र सिंह, कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद,अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ,  सिरसाकलार, कदौरा, चुर्खी, आटा के थानेदार, भूमि संरक्षण अधिकारी ज्ञान प्रकाश,मंडी समिति कालपी आनंद कुमार गुप्ता, सचिव नितिन कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी अधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *