जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने डैम तथा पिकनिक स्पॉट बनाने का आश्वासन दिया
कालपी (जालौन) शनिवार को जनपद जालौन के जिलाधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने वेद व्यास मंदिर के विकास हेतु निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने व्यास मन्दिर जो भगवान वेद व्यास जी की जन्म स्थली भी है यमुना नदी की बाढ़ से निरन्तर हो रहे कटाव को देखकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पवित्र स्थान का संरक्षण एवम विकास होना आवश्यक है जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि ऐसी कार्य योजना बनाएं जिससे इस अद्वतीय स्थान का सुंदर ढंग से विकास हो जिससे आने वाले दर्सनाथियो को दर्शन करने एवम पूजा आदि में परेशानी न हो जिलाधिकारी ने व्यास गंगा में डेम बनवा कर पिकनिक स्पॉट बनवाने का भी l अस्वासन भी ग्राम प्रधान को दिया इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने भी निरीक्षण किया इस मौके पर उपस्थित लोगों में प्रधान कीरतपुर पवन दीप निषाद, रामजी राम सखा एडवोकेट ,उमाशंकर निषाद, एवम नरेन्द्र कुमार तिवारी, अनिल निषाद सभासद ने माल्यर्पण करके स्वागत किया